राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की मेहनत लाई रंग, टनकपुर और कोटद्वार के लिए दिल्ली से चलेंगी दो जन शताब्दी ट्रेन|

भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने एक बार फिर उत्तराखंड की जनता को सौगात दिलवाई है वे लगातार उत्तराखंड की उन्नति एवं जनता की सहूलियत का ख्याल रखते है और हमेशा उत्तराखंड को ऊंचाई पर ले जाने लिए प्रतिबद्ध दिखते है राज्यसभा सांसद बलूनी की कोशिशों के बाद उत्तराखंड को 2 जन शताब्दी ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति मिली है| अब जल्द ही दिल्ली – टनकपुर – दिल्ली एवं दिल्ली – कोटद्वार – दिल्ली दो जन शताब्दी ट्रेन चली जाएंगी जिनकी समय सारिणी का एलान जल्द होगा ऐसा रेल मंत्री श्री पियूष गोयल ने अपने पत्र में सांसद अनिल बलूनी को लिखे अपने पत्र में अवगत कराया| इस सौगात के लिए सांसद अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये रेल मंत्री को धन्यवाद् किया |
भाजपा मीडिया प्रमुख बलूनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा रेल मंत्री से इन दोनों रुट पर ट्रेन संचालन के लिए आग्रह किया था जो अब रेल मंत्री पियूष गोयल स्वीकार कर लिया है एवं घोषणा की| इन ट्रेनों की मांग काफी सालों से रही थी परन्तु जनता की मांग पर किसी का ध्यान नहीं गया इस घोषणा के बाद यात्रियों व्यापारियों और पर्यटकों को काफी आराम हो जाएगा | उत्तराखंड की जनता ने भी अनिल बलूनी को इस सौगात के लिए धन्यवाद कहा है |