प्रदेश में नए साल की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने हर जिले में एहतियात बरतने के निर्देश दिये है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में बड़े आयोजनों पर रोक भी लगाई गई है। मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार और ऋषिकेश सहित कई पर्यटक स्थलों के होटल नए साल के चलते बुक हो गये हैं। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने नए साल के जश्न को सादगीपूर्वक माने की अपील की। वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व में भी नए साल के जश्न मनाने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं। यहां पर वन विभाग के सभी विश्राम गृह सैलानियों से गुलजार हैं। पार्क के निदेशक डी.के. सिंह ने बताया कि सैलानियों से अपील की गई है कि वह मर्यादा में रहकर नए साल का जश्न मनाएं और कोरोना महामारी से संबंधित जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पार्क में घूमने आए। रुद्रप्रयाग जिले में भी नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा एवं हुड़दंग को रोकने के लिए दुगलविट्टा चोपता में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए जिले के पर्यटक स्थलों में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही देखने को मिल रही है।
2020-12-29