भारत के औषध महानियंत्रक वी.जी. सोमानी ने आपात स्थिति में कोविड-19 के दो टीकों, भारतीय सीरम संस्थान के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के को-वैक्सीन के सीमित उपयोग की अनुमति दे दी है। आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारत के औषध महानियंत्रक ने इन दोनों टीकों को अनुमति देने की घोषणा की। औषध महानियंत्रक ने बताया कि दोनों टीकों के आपात उपयोग की विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बाद केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन ने स्वीकृति प्रदान की। औषध महानियंत्रक ने बताया कि विस्तृत विचार-विमर्श के बाद इस विषय से संबंधित विशेषज्ञ समिति ने कुछ नियामक शर्तों के अधीन आपात स्थिति में इनके सीमित उपयोग की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि को-वैक्सीन का चरण-तीन का परीक्षण भारत में 25 हजार आठ सौ स्वयंसेवियों पर किया गया था और आज तक देश में 22 हजार पांच सौ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस वैक्सीन को सुरक्षित पाया गया है।
2021-01-03