प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। इस दौरान कोविड-19 की स्थिति और दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर चर्चा की गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान इस महीने की 16 तारीख से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्रियों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी राज्यों ने कोरोना से लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि जिन दो वैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल की इजाजत मिली है, दोनों ही स्वदेशी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में हमारे पास कुछ और नई वैक्सीन आ जाएंगी, जिससे स्थिति बेहतर होगी। भारत के औषधि महानियंत्रक ने दो टीकों- कोविशील्ड और कोवाक्सिन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है। कोविड-19 का टीका लगाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को वरीयता दी जायेगी, जिनकी संख्या करीब तीन करोड़ है। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और सह-बीमारियों से पीड़ित 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को टीका दिया जायेगा, जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ है।