कोरोना टीकाकरण के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए, टीकाकरण के लिए पहचान-पत्र के साथ कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा जरूरी।

देशभर में कोविड वैक्सीन खुराक पहुंचाई जा रही है। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वैक्सीनेशन के लिए फोटो आईडी के साथ कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। ये फोटो आईडी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधारकार्ड, वोटर आईडी, मनरेगा जॉब कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पेंशन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड हो सकता है। इसके अलावा राज्य, केंद्र, पीएसयू या पब्लिक सेक्टर कंपनी द्वारा जारी सर्विस आईडी कार्ड भी मान्य होगा। टीकाकरण के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पहले से रजिस्टर्ड लाभार्थी का ही निश्चित दिन और समय पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही जिन लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये दिन, स्थान और समय के बारे में सूचना दी जाएगी। केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया है कि ज्यादा जोखिम में आने वाले लोगों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। टीकाकरण के बाद वैक्सीनेशन साइट पर ही कम से कम आधे घंटे आराम करने की सलाह दी गई है। किसी भी तरह की दिक्कत आने पर नजदीकी स्वास्थ्य कर्मी या आशा कार्यकर्ता को सूचित कर सकते हैं। ये भी बताया गया है कि अन्य वैक्सीन की तरह इसमें भी वैक्सीनेशन के बाद हल्का बुखार या इंजेक्शन लगने वाली जगह पर हल्का दर्द हो सकता है। राज्यों से कोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स पर नजर रखने और उनसे निपटने के लिए उचित प्रबंध की सलाह दी गई है।