मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें माजरी ग्रांट में जाखन नदी पर पुल के लोकार्पण के साथ ही सड़कों और पेयजल जैसी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को लगभग 62 मीटर लंबा पुल भी समर्पित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बावजूद राज्य सरकार ने शत प्रतिशत बजट विभागों को रिलीज किया है। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर्यटन पर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन से संबंधित गतिविधियां आने वाले समय में राज्य की आय का प्रमुख जरिया बनेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में इन चार सालों में केवल सड़कों और पुलों के ही 100 करोड़ रूपये से अधिक के कार्य हुए। उन्होंने कहा कि भानियावाला से ऋषिकेश डबल लेन के कार्य के लिए जल्द स्वीकृति करवाई जायेगी।
2021-01-17