नेताजी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

राष्ट्र आज महान स्वाधीनता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। सुभाष चंद्र बोस का जन्म आज ही के दिन 1897 में ओडिसा के कटक में हुआ था। नेताजी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नेताजी और उनकी माता को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने बंगाल की भूमि को भी आदरपूर्वक नमन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी की व्याख्या के लिए उनके पास शब्द कम हैं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत के आत्मगौरव का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि हर साल नेताजी की जयंती ऐसे ही ‘पराक्रम दिवस‘ के रूप में मनाई जाएगी और यह हम सबका कर्तव्य है कि नेताजी के योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखा जाए।