टिहरी झील महोत्सव का आयोजन आगामी 16 और 17 फरवरी को किया जाएगा- पर्यटन मंत्री

टिहरी झील महोत्सव का आयोजन आगामी 16 और 17 फरवरी को टिहरी की कोटि कॉलोनी में किया जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस महोत्सव में साहसिक खेलों के साथ-साथ प्रदेश की देव संस्कृति की भव्य झलक भी उजागर होगी। उन्होंने सभी लोगों से इस महोत्सव में भाग लेने का अनुरोध किया है। इस बीच, टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज एक बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेना, आइटीबीपी, बीएसएफ सहित कई साहसिक खेलों के प्रतिभागियों को भी टिहरी झील महोत्सव में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा महोत्सव में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हंै।