मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारनाथ और बदरीनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में केदारनाथ और बदरीनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही बर्फवारी के कारण जो कार्य बाधित हुए उन कार्यों में तेजी लाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत बैठने, पेयजल और शेड की भी उचित व्यवस्था हो। समीक्षा बैठक में उपस्थित पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी दी कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में पहले चरण में मंडप से संबंधित कार्य 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शेष कार्य 15 अप्रैल तक पूरे कर लिए जाएंगे। वहीं बदरीनाथ में प्रथम चरण में 245 करोड़ रूपये के कार्यों का प्लान तैयार हो चुका है। यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कार्यों को पहले प्राथमिकता दी जायेगी।