उत्तराखंड में दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए केंद्र सरकार से कल उत्तराखंड को एक लाख 40 हजार खुराक मिलने जा रही हैं। आपको बता दें कि 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ था। इसके तहत पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। शासन ने स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण अभियान फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य दिया है। जबकि दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं, मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन की राज्य संचालन समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य सचिव ने राज्य में टीकाकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी हेल्थ केयर वर्कर्स का इस सप्ताह तक टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से फ्रंटलाईन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया जाना है। मुख्य सचिव ने कुम्भ-2021 की एसओपी जारी होने के बाद कुम्भ में लगे प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि टीकाकरण अभियान को 2 सप्ताह से उपर हो गए हैं। इस दौरान टीकाकरण के बाद कोई प्रतिकूल बड़ी घटना सामने नहीं आयी है। जिससे यह साबित होता है कि वैक्सीन सुरक्षित है। इसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाये।
2021-02-03