मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग में काली गंगा जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग में काली गंगा जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण किया। वर्ष 2013 की आपदा में ये परियोजना क्षतिग्रस्त हो गई थी। वर्ष 2016 में इस पर दोबारा कार्य शुरू किया गया।यू.जे.वी.एन. के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से सालाना लगभग 26 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होगी। इससे आसपास के 25 गांवों को बिजली मिलेगी। रुद्रप्रयाग में एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की तकरीबन 86 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें जखोली में बनने वाले सैनिक स्कूल के लिए लगभग 30 करोड़ की योजना का शिलान्यास शामिल है। तिलवाड़ा में उन्होंने हिलांस के आउटलेट का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने और प्रत्येक महाविद्यालय में पानी की शुद्धता जांचने लिए अत्याधुनिक लैब की स्थापना करने की घोषणा की।