हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। नदी के तटवर्ती इलाकों के लोगों को नजदीकी आश्रय स्थलों पर पहुंचाया गया है। स्नान घाटों पर भी श्रद्धालुओं को सूचित कर दिया गया है। कुम्भ मेला के लिए नदी किनारे काम कर रहे मजदूरों को आगाह कर जगह खाली करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी बाढ़ चैकियों को भी सक्रिय किया गया है। हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। एहतियात के तौर पर हरकी पैड़ी को जलविहिन कर दिया गया है। आपात स्थिति को देखते हुए टिहरी बांध का जल रोक दिया गया है और श्रीनगर जल विद्युत परियोजना से पानी की पूरी क्षमता के साथ आपूर्ति की जा रही है। इसके कारण भीमगोड़ा बेराज पर सभी 22 गेट खोल दिए गए हैं ताकि हरिद्वार में जल पहुंचने के बाद उसकी निकासी हो सके और भीमगोड़ा बांध पर उसका प्रभाव ना पड़े। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।
2021-02-07