दिल्ली में लॉकडाउन की खबर के बाद से उमड़ी शराब के लिए ठेको पर भीड़

अरविंद केजरीवाल के लॉकडाउन का ऐलान करने के कुछ देर बाद ही दिल्ली की अलग-अलग मार्केट में अचनाक लोगों की भीड़ बढ़ गई. सबसे ज्यादा खराब स्थिति शराब के ठेकों पर थी. यहां लोग शराब का स्टॉक लेने के लिए जान की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस का कहर रोकने के लिए लागू कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया है. ये लॉकडाउन आज रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. पाबंदियों का ऐलान होते है दिल्ली के ठेकों में हलचल बढ़ गई.
शराब की दुकानों पर भीड़ इतनी ज्यादा है कि पुलिस को क्राउड मैनेजमेंट करना पड़ा. आपको बता दें कि पिछले साल भी लॉकडाउन के कारण ऐसी ही हलचल देखने को मिली थी.