प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मनाली में दक्षिण पोर्टल पर दुनिया की सबसे लम्बी राजमार्ग टनल – अटल टनल राष्ट्र को समर्पित की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मनाली में दक्षिण पोर्टल पर दुनिया की सबसे लम्बी राजमार्ग टनल – अटल टनल राष्ट्र को समर्पित की। यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है, जो पूरे साल मनाली को लाहौल–स्पीति घाटी से जोड़ती है। इससे पहले, यह घाटी भारी बर्फबारी के कारण लगभग 6 महीने तकपढ़ना जारी रखें