मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान प्राचीन वास्तु शिल्प पर निर्मित होम-स्टे ‘‘हिमालयन बंग्लो‘‘ का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान होली एंजिल पब्लिक स्कूल के निकट प्राचीन वास्तु शिल्प पर निर्मित होम-स्टे ‘‘हिमालयन बंग्लो‘‘ का निरीक्षण किया। पर्यटन विभाग के दीनदयाल होम-स्टे योजना के अन्तर्गत वित्त पोषित इस होम-स्टे का अवलोकन कर मुख्यमंत्री द्वारा बेहद प्रंशसा की गयी। उन्होंने कहा किपढ़ना जारी रखें