दूसरे टी-20 में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 138 रन का स्कार ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या (31) ने बनाए. 139 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 4 गेंद रहते 5 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. ओबेद मैकॉय भारत के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 1 मेडल के साथ 17 रन देकर 6 विकेट लेने में सफल रहे. ऐसा कर इस कैरेबियन तेज गेंदबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टी-20 इंटरनेशनल में यह भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड है. इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ इतनी खतरनाक गेंदबाजी नहीं की थी.
2022-08-03