IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ के खिलाफ वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की। 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2019 के बाद अपने होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्सने सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को12 रनों से हरा दिया, सीएसके ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 217 रन बनाए. वहीं जीत के लिए 218 रन का टारगेट हासिल करने उतरी लखनऊ की टीम 7 विकेट पर 205 रन बना सकी. आईपीएल 2023 में यह चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत है. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। उसने शुरुआती छह ओवर में 80 रन बना लिए थे। कायेल मेयर्स ने 22 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। वह छठे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। मेयर्स के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर लखनऊ को झटके लगे। इस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में धोनी ने अपने पुराने तेवर से फैन्स को दिल जीत लिया. माही ने लखनऊ के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड के खिलाफ बल्लेबाजी की और उनके 3 गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाए. तीसरी गेंद पर धोनी आउट हुए लेकिन उनके द्वारा लगाए गए इस दो छक्के ने मैच को पलट कर रख दिया. दरअसल, सीएसको को 12 रनों से जीत मिली थी. यदि धोनी ये 12 रन नहीं बनाते तो शायद मैच का रूख कुछ और हो सकता था.

गेंदों के हिसाब से धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी ने 3691 गेंद खेलकर अपने करियर में 5000 आईपीएल रन पूरे किए. वहीं, आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड गेंदों के हिसाब से रैना के नाम हैं.