चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कमाल दिखाया और 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. चेन्नई की इस हार के बाद उनसे नंबर वन का ताज छिन गया है. वहीं, जीत के साथ राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर पहुंच गई और चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर खिसक गई है. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 4 चक्के जड़े. टीम को शुरुआती झटका पारी के छठे ओवर की अंतिम गेंद पर लगा जब डेवोन कॉनवे (8) को एडम जम्पा ने पवेलियन भेजा. फिर ऋतुराज गायकवाड़ (47) अर्धशतक से चूक गए, जिन्हें जम्पा ने पडिक्कल के हाथो कैच कराया. गायकवाड़ ने 29 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए. फिर अश्विन ने पारी के 11वें ओवर में 2 झटके दिए. उन्होंने अजिंक्य रहाणे (15) और अंबाती रायडू (0) को शिकार बनाया. मोईन अली को भी जम्पा ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच कराया, जिससे चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 124 रन हो गया. जम्पा ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए. अश्विन को 2 विकेट मिले जबकि आखिरी ओवर फेंकने आए कुलदीप यादव ने भी 1 विकेट लिया.
2023-04-29