खेलों के असली हीरो: खेलो मास्टर्स गेम्स 2025 में उत्तराखंड की उम्रदराज टीम का जोश छलका मैदान में

“उम्र नहीं हौसले की जीत है ये – दिल्ली में बजने वाला है उत्तराखंड के खिलाड़ियों का डंका!”

नई दिल्ली की सरज़मीं तैयार है एक नए खेल संग्राम के लिए, और इस बार मैदान में उतरने वाले खिलाड़ी कोई आम युवा नहीं, बल्कि वो सितारे हैं जिन्होंने उम्र की सीमाओं को पीछे छोड़कर अपने जज़्बे से नई उड़ान भरी है। चौथी खेलो मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप (11–13 अप्रैल 2025) के लिए जब उत्तराखंड की टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रवाना किया, तो वो सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि हौसलों की एक टोली थी।

40 से 70 साल तक के खिलाड़ी, फिर मैदान में – उम्र को दी मात

इस विशेष आयोजन में उत्तराखंड की फुटबॉल टीम में 40, 50 और 60+ आयु वर्ग की तीन टीमों के खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं एथलेटिक्स में 40 से लेकर 70 वर्ष पार कर चुके खिलाड़ी भी मैदान में दमखम दिखाएंगे। कोई सोच भी नहीं सकता कि इस उम्र में खिलाड़ी दोबारा ट्रैक पर दौड़ेंगे, लेकिन उत्तराखंड की ये टीम कह रही है — “खेल तो रगों में है, उम्र बस आंकड़ा है!”

मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं, कहा – ‘खेलों का भविष्य अब हर उम्र के लिए’

मुख्यमंत्री ने टीम को रवाना करते हुए कहा, “देश में खेलों का नया युग चल रहा है, और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया गया है। उत्तराखंड ने भी इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में राष्ट्रीय खेलों में हमने 7वां स्थान पाया और अब राज्य खुद को ‘खेल भूमि’ के रूप में स्थापित कर रहा है।”

टीम की अगुवाई में है अनुभव और उत्साह का मेल

इस साल उत्तराखंड की मास्टर्स टीम का नेतृत्व कर रहे हैं खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत। उनके साथ मैदान में उतरने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में हैं प्रेम सिंह बिष्ट, पी सी खंतवाल, सुभाष अरोड़ा, विमल सिंह रावत, सुनील शर्मा, अनीश शर्मा, विनेश राणा, शरद अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, छत्रेश कुमार और प्रेम प्रकाश पुरोहित जैसे अनुभवी नाम, जिनके लिए ये सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक मिसाल है।

खेल का जुनून कभी रिटायर नहीं होता

यह आयोजन सिर्फ एक खेल मुकाबला नहीं, बल्कि उस सोच को चुनौती है जो कहती है कि खेल सिर्फ युवाओं का क्षेत्र है। यहां हर खिलाड़ी अपने हर रन, हर गोल, और हर थ्रो के साथ ये साबित करेगा कि “जो खेल को दिल से जीता है, उसके लिए कभी देर नहीं होती।”


Khelo Masters National championship 2025

  • खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025

  • उम्रदराज खिलाड़ियों की चैंपियनशिप

  • उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स टीम

  • मुख्यमंत्री धामी खेल अपडेट

  • सीनियर एथलीट इंडिया