विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को स्वस्थ जीवन के महत्व की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़े हर पहलू में निवेश जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“विश्व स्वास्थ्य दिवस पर, आइए हम स्वस्थ विश्व के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता दोहराएँ। हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी तथा लोगों के स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं में निवेश करती रहेगी। अच्छा स्वास्थ्य हर समृद्ध समाज की नींव है!”
प्रधानमंत्री का यह बयान न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा में सुधार की दिशा में सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है।