महावीर जयंती पर PM मोदी का श्रद्धांजलि संदेश: “अहिंसा, सत्य और करुणा से मिले जीवन को अर्थ”

महावीर जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी का श्रद्धापूर्ण संदेश—अहिंसा, करुणा और सत्य के मूल्यों को किया नमन

देशभर में जब महावीर जयंती की पावन बेला मनाई जा रही थी, उसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान महावीर को गहन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को युगों-युगों तक प्रासंगिक बताया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का जीवन सत्य, अहिंसा और करुणा की जीती-जागती मिसाल है, और उनकी शिक्षाएं आज भी दुनियाभर के करोड़ों लोगों के जीवन को दिशा देती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जैन समुदाय की भी सराहना की, जिन्होंने महावीर स्वामी की शिक्षाओं को न केवल संरक्षित किया, बल्कि उन्हें जन-जन तक पहुँचाया। उन्होंने लिखा,

“भगवान महावीर से प्रेरित होकर जैन समाज के लोगों ने जीवन के अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है और सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता दी है।”

प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि उनकी सरकार सदैव भगवान महावीर के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्ष उनकी सरकार ने प्राकृत भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया था—

एक ऐसा निर्णय जिसे व्यापक सराहना प्राप्त हुई और जिसे भगवान महावीर की धरोहर से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम माना गया।

प्रधानमंत्री के इस सादगीपूर्ण लेकिन प्रेरक संदेश ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जड़ें आज भी कितनी मजबूत हैं, और यह देश अपने महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए कटिबद्ध है।


  • महावीर जयंती 2025

  • प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

  • भगवान महावीर के उपदेश

  • प्राकृत भाषा शास्त्रीय

  • जैन धर्म और महावीर स्वामी

  • अहिंसा और सत्य का संदेश

  • Mahavir Jayanti Narendra Modi