नई दिल्ली — राजधानी की धड़कन कही जाने वाली यमुना नदी के पुनरुद्धार और दिल्लीवासियों की पानी से जुड़ी समस्याओं पर अब देश के सर्वोच्च नेतृत्व ने कमान संभाल ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन अहम मुद्दों पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और भरोसा दिलाया
कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेगी ताकि दिल्लीवासियों को विश्वस्तरीय अवसंरचना और ‘जीवन की सुगमता’ (Ease of Living) सुनिश्चित की जा सके। 💧🏗️
बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा:
“कल, यमुना की सफाई और पुनरुद्धार के साथ-साथ दिल्ली के पेयजल संबंधी मुद्दों पर बैठक की अध्यक्षता की। दिल्ली के मेरे बहनों और भाइयों के लिए विश्व स्तरीय अवसंरचना और ‘जीवन की सुगमता’ सुनिश्चित करने के लिए केंद्र दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।”
प्रधानमंत्री की यह सक्रियता यह साफ दर्शाती है कि यमुना को फिर से जीवन देने और राजधानी की जल समस्या को दूर करने की दिशा में अब निर्णायक कदम उठाए जाएंगे। यह सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि परिवर्तन की शुरुआत का संकेत है। 🌿🏞️