मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये करने के लिये दून चिकित्सालय को एस.डी.आर.एफ मद से 3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि से चिकित्सालय के माइक्रोबाइलोजी विभाग में आवश्यक उपकरणों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लम्बे समय से अनुपस्थित 81 चिकित्सकों की सेवा समाप्ति के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन चिकित्सकों की विभाग में अनुपस्थिति की तिथि से सेवा समाप्ति सम्बन्धी प्रस्ताव को सहमति के लिए लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आदेशों की अवहेलना पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता अनुपम सक्सेना को भी निलम्बित कर दिया है। उधर हल्द्वानी में पिछले दिनों हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से साईकिल सवार औषधीय संयोजक की मौत के मामले में सरकार ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। यूपीसीएल के सहायक अभियंता और उपखंड अधिकारी समेत 5 कार्मिकों को लापरवाही में निलंबित कर दिया गया है।
2020-10-01