मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने दो गेंद पहले पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. गुजरात की ओर से राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा नाबाद 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 33 रन बनाए. वहीं मैथ्यू वेड ने 30 रनों की पारी खेली. वहीं लखनऊ की ओर से दुश्मनथा चमीरा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. लखनऊ ने पहले खेलने के बाद बनाए 158 रन लखनऊ ने एक समय 5वें ओवर में सिर्फ 29 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दीपक हूडा और आयुष बदोनी ने शानदार पारियां खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों के अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए.
2022-03-30