लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी. ये लखनऊ की इस सीजन 4 मैचों में तीसरी जीत है. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ ने 19.4 ओवरों में मैच जीत लिया. इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 52 गेंद पर 80 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. अपनी पारी में डीकॉक ने 9 चौके और 2 छक्के लगाने में सफलता हासिल की, लखनऊ ने अब तक खेले 4 में से एक मैच में हार का सामना किया है. उसे पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया था. बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाए थे. दिल्ली की ओऱ से पृथ्वी शॉ ने अपना जलवा दिखाया और 34 गेंद पर 61 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके बाद ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर 39 और सरफराज खान ने 28 गेंद पर 36 रन बनाकर टीम को 149 रन पर ले जाने में सफल रहे.
2022-04-09