भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि विचारधारा को वोट में परिवर्तित करने के लिए बूथ की रचना हुई है। बूथ में बैठे कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विचार आम आदमी तक पहुचाकर उसे वोट में परिवर्तित किया है। आज देहरादून में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांवली बूथ समिति की महत्वपूर्ण बैठक ली। बूथ समिति की बैठक में अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद पर चलती है। बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि हर महीने में बूथ कमेटी की चाय पर बैठक होनी चाहिए। बैठक में महीने भर की बड़ी घटनाओं व सरकार की योजनाओं पर चर्चा की जानी चाहिए। जेपी नड्डा ने बूथ कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के महत्व को समझाया। उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आपस में जुड़ने और सरकार की योजनाओं को शेयर करने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से ही मतदाताओं से संपर्क बनाने को कहा। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले सुझावों से कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया।श्री नड्डा ने आज बीजापुर अतिथि गृह सभागार में कार्यालय और विभाग की समीक्षा बैठक की। इन विभागों में राजनीतिक कार्यों और समाज से जुड़े विभिन्न आयाम हैं जिनसे पार्टी को दिशा देने के साथ ही पार्टी के विचारों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुँचाना आसान होता है। इनके माध्यम से पार्टी का विस्तार भी किया जा सकता है। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यालयों और विभागों में सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आधुनिक जिला कार्यालयों का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है। इससे पहले कल देर शाम प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने विकास को अपना एजेंडा बनाया है। इसलिए आज देश की जनता का भरोसा मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी पर है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ से लेकर प्रदेश संरचना तक हर छोटे बिंदु पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया है।