बीसीसीआई अब तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तानों को नियुक्त करने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है और टीम इंडिया में आगे आने वाले समय में तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तान देखने को मिलेंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा कि भारत की टेस्ट, वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी अलग अलग कप्तानों के हाथ में होगी. क्योंकि भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि भारत के तीनों फॉर्मेट में रेगुलर कप्तान अलग अलग रहे हों. इसी बीच बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए मेन्स सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है और नई कमेटी के गठन के लिए आवेदन जारी कर दिया है. 28 नवंबर आवेदन करने का आखिरी दिन होगा. ऐसे में समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने अपनी कुर्सी गंवा दी है. अब बीसीसीआई और बडे़ फैसले लेने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी खतरा मंडराने लगा है. रोहित की कप्तानी में ही भारत टी20 वर्ल्ड कप-2022 में खेला था और सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ.
https://twitter.com/BCCI/status/1593628505589264384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1593628505589264384%7Ctwgr%5Ec8349294745a5f5182b3ef1c0e952c4281eac3da%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fbcci-sacks-chetan-sharma-led-senior-national-selection-committee-t20-world-cup-2022-team-india-tspo-1578717-2022-11-18